Thursday 11 September 2014

आज की खबरे मुश्किलों से गुज़र रहीं प्रीति ज़िंटा को अमरीका में सलमान ख़ान का सहारा और श्रद्धा कपूर क्यों नाराज़ हैं परिणीति चोपड़ा से जानिये क्यों.

आखिर परेशान प्रीति ज़िंटा को मिला सलमान का 'सहारा'.

अपने पूर्व बॉयफ़्रेंड नेस वाडिया पर बदसलूकी का केस दर्ज कराने के बाद प्रीति ज़िंटा भारतीय मीडिया से बचने के लिए वापस अमेरिका चली गईं.
इस बीच सलमान ख़ान भी अमरीका यात्रा पर हैं और उन्हें प्रीति ज़िंटा के साथ कई बार देखा गया.
मीडिया के मुताबिक़ प्रीति और सलमान को साथ डिनर करते और शॉपिंग मॉल में घूमते देखा गया.
सलमान ख़ान और प्रीति ज़िंटा पुराने दोस्त हैं. प्रीति के कहने पर सलमान ने उनकी होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'इश्क़ इन पेरिस' में एक अतिथि भूमिका भी की थी.

परिणीति से नाराज़ श्रद्धा?

ख़बरें हैं कि श्रद्धा कपूर, परिणीति चोपड़ा से ख़ासी नाराज़ चल रही हैं.
दरअसल परिणीति और आदित्य रॉय कपूर की फ़िल्म 'दावत-ए-इश्क़', 19 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है और इसके लिए दोनों ही ज़बरदस्त प्रमोशन में जुटे हैं.
इसी मुहिम के तहत दोनों कलाकार मुंबई से रोड के रास्ते चंडीगढ़ जाएंगे और श्रद्धा को इसी बात से कथित तौर पर तक़लीफ़ है.See More